Abram

नयी दिल्ली: 16 नवम्बर को महानायक अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने अपना छठा बर्थडे मनाया. बर्थडे के दो दिन बाद उनके लिए ग्रांड पार्टी का आयोजन किया गया. शनिवार रात रखी गई इस पार्टी में आराध्या के बेस्ट फ्रेंड और आमिर खान के बेटे आजाद राव खान, शाहरुख़ खान के बेटे अबराम समेत कई सेलेब्रिटी किड्स शामिल हुए.

आमिताभ बच्चन ने अपनी पोती आराध्या बच्चन के जन्मदिन की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अराध्या जहां अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आ रही हैं .

अमिताभ बच्चन ने आराध्या की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे अपनी दादी को केक खिला रही हैं. इस पोस्ट में अमिताभ ने लिखा हैः “बर्थडे गर्ल अपने इस खास मौके पर चहक रही हैं…अपनी नई ड्रेस में बहुत ही प्यारी लग रही है…अपने केक को शेयर कर रही है…पूरे परिवार का गर्व है, लड़कियां हमेशा से हैं…”

इसके बाद उन्होंने शाहरुख और अबराम के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वे अबराम को शुगर कैंडी दिलवाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा हैः “यह नन्हा ‘बुड्ढी के बाल’ का कोन चाहता है…तो हम इसे स्टॉल पर लेकर गए और उसके लिए एक बनवाया और उसकी खुशी बेशकीमती है…अबराम, जूनियर शाहरुख…सुखद!!!”