बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘सरकार 3’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में अमिताभ बच्चन दमदार रोल में दिख रहे हैं।
‘सरकार 3’ के इस करीब 2 मिनट 31 सेकंड के ट्रेलर में दमदार डायलॉग की भरमार है। ट्रेलर में अमिताभ बच्चन कई बेहतरीन डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं।
फिल्म के इस ट्रेलर में जबरदस्त कैमिस्ट्री के साथ ड्रामा देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में अभिनेता जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, रॉनित रॉय, अमित साध के साथ ही यामी गौतम भी नजर आ रही हैं।
#Sarkar3OfficialTrailer2 Love this one!! @RGVzoomin https://t.co/VYratfXflv
— Ronit Roy (@RonitBoseRoy) April 26, 2017
निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार 3’ सरकार सीरीज की तीसरी फिल्म है। इससे पहले साल 2005 में ‘सरकार’ और साल 2008 में ‘सरकार राज’ रिलीज हो चुकी है। दोनों ही फिल्मों को मिले अच्छे रिस्पांस के बाद अब राम गोपाल वर्मा सरकार सीरीज की तीसरी फिल्म ‘सरकार 3’ लेकर आ रहे हैं।
Catch high-octane glimpses from the year’s action-packed cult film! #Sarkar3OfficialTrailer2 out now! ? https://t.co/h8xfl0ssEM @SrBachchan pic.twitter.com/v2ay0lFiSZ
— Eros Now (@ErosNow) April 26, 2017
‘सरकार 3’ फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ही यामी गौतम, मनोज बाजपेयी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी मौजूद हैं। आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, जिसे अब आगे बढ़ाकर 12 मई कर दी गई है।