नई दिल्ली : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस बार शूटिंग की वजह से अपना जन्मदिन मनाने के लिए भारत में नहीं थे।
मगर बात बिग बी के जन्मदिन की हो और वो भी 75वे तो फिर ऐसा मौका उनकी फैमली कैसे मिस कर सकती है। बिग बच्चन को सरप्राइज़ देते हुए उनकी पूरी फैमली खुद मालदीव उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुँच गयी।
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस साल अपना जन्मदिन ना मनाने का फैसला किया था क्योंकि इसी साल उनकी बहु ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता का निधन हो गया था।
मगर फिर भी ऐश्वर्या के ही कहने पर पूरे परिवार ने सोचा कि जश्न ना सही कम से कम मिलकर कुछ वक़्त तो साथ बिता ही सकते हैं। अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने इस दौरान अपने परिवार के साथ की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की थी।
अपने पिता अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट करी थी जिसमें बिग बी खड़े हैं और उनके सामने आग से उन्हें हैप्पी बर्थडे विश किया गया है।
अमिताभ के एक फैन ने अपने पेज पर उनकी पूरी फॅमिली की एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें बच्चन परिवार काफी खुश नज़र आ रहा है।
संयोग की बात है कि पिछले साल भी अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन के दौरान मालदीव में ही थे और तब भी पूरा बच्चन परिवार उनका जन्मदिन मनाने विदेश गया था।अमिताभ बच्चन इस समय 102 नॉट आउट की शूटिंग में बिजी हैं। इसके बाद वो बायोपिक फिल्म ”झुण्ड” की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे।