मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही एक अनोखा और दिलचस्प किरदार निभाने वाले हैं। वे हिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ के निर्देशक नागराज मंजुले की अपकमिंग फिल्म ‘झुंड’ में लीड रोल में नज़र आयेंगे।
ख़बरों के मुताबिक़ बिग बी इस फिल्म एक रियल लाइफ कैरक्टर विजय बारसे का किरदार निभाएंगे। विजय बारसे पुणे के रिटायर्ड टीचर हैं जो झुग्गी बस्तियों के गरीब बच्चों को फ़ुटबाल सिखाते हैं और उन्हें एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में तैयार करते हैं। इसके अलावा वे नागपुर में एक एनजीओ स्लम सॉकर के फाउंडर भी हैं।
फिल्म झुंड मराठी निर्देशक नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म होगी। फिल्म झुंड के बारे में मंजुले ने बताया कि ये फिल्म भले ही रियल लाइफ कैरेक्टर पर बेस्ड हो, लेकिन कहानी को जिस तरह से लिखा गया है, वो उसके ओरिजनल सोर्स से काफी अलग है.’ बच्चन को केंद्र में रखकर मंजुले यह फिल्म पिछले दो साल से लिख रहे हैं। वे इससे पहले से रिसर्च कर रहे थे। मंजुल कहते हैं, मुझे स्क्रिप्ट पर इतने लंबे समय तक काम करने का कोई अफसोस नहीं है। मैंने सैराट की स्क्रिप्ट पर अपने आठ साल खर्च किए थे।बता दें कि नागराज मंजुले की फिल्म सैराट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। ये लव स्टोरी ऑनर किलिंग पर थी। इसे आलोचकों ने भी काफी सराहा था।नागराज मंजुले कहते हैं, ‘मैं हमेशा बच्चन साहब का फैन रहा हूं, लेकिन मैं उनके साथ एक फैन के तौर पर नहीं आना चाहता था।मैंने सोचा था कि जब किसी दिन मेरी स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी, तब मैं बच्चन साहब को पहली बार मिलूंगा और बताऊंगा कि कितनी मेहनत इस पर की गई है।मंजुले की फिल्म झुंड की शूटिंग अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी.