बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर पहुँच चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत किया। अमित शाह एयरपोर्ट से इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान पहुंचे हैं। इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं।
अमित शाह के लखनऊ आगमन पर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अमौसी पर भव्य स्वागत किया जायेगा। अमित शाह के स्वागत के लिए बीजेपी के कई पदाधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे। आलमबाग, वीवीआईपी चौराहा, कालीदास मार्ग चौराहा, 1090 चौराहा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत हुआ।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज अपने तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं। 29, 30 व 31 जुलाई को वे लखनऊ में रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष इस दौरान विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
लोहिया पार्क चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा। दौरे के पहले दिन अमित शाह पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ योगी सरकार के मंत्रियों की बैठक भी होगी। शाम 6 बजे भाजपा दफ्तर में सीएम योगी और उनके मंत्रिमंडल के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक होगी। शाह सरकार और संगठन के बीच समन्वयन बैठक भी करेंगे।
30 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह साइंटिफिक कन्वेक्शन सेंटर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीँ यूपी BJP प्रभारी ओम माथुर भी 29-31 जुलाई तक लखनऊ में रहेंगे।