गांधीनगर, आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सरदार पटेल के गांव करमसद से गुजरात चुनाव का बिगुल बजा दिया है. शाह ने आणंद जिले पहुंचकर ‘गुजरात गौरव यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई.
15 अक्टूबर तक चलेगी यात्रा
ये यात्रा 1 अक्टूबर से शुरु होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान कुल 138 जन सभाओं को संबोधित किया जाएगा. यात्रा के दो रूट होंगे. इनमें से एक रूट को गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल लीड करेंगे, जबकि दूसरे रूट को गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतूभाई वघानी लीड करेंगे.
इस यात्रा के दौरान कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रैलियों में हिस्सा लेंगे. साथ ही पार्टी के गुजरात प्रभारी भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस यात्रा का समापन अहमदाबाद में होगा, जहां समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह हिस्सा लेंगे.
गुजरात गौरव यात्रा के माध्यम से भाजपा पिछले दो दशक में आयी विकास क्रांति के गौरव को जन-जन तक पहुंचाएगी। कार्यकर्ताओं और जनता को शुभकामनाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) October 1, 2017
अमित शाह ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही सरदार पटेल के घर जाकर उन्हें वंदन किया. कार्यक्रम के दौरान पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. ये युवा ‘जय सरदार’ और ‘जय पाटीदार’ की नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सभा से बाहर कर दिया
करमसद में भारत माता के वीर सपूत राष्ट्र गौरव लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/tWyjGPH5vP
— Amit Shah (@AmitShah) October 1, 2017