भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक सोमवार 21 अगस्त की शाम 6 बजे होगी। बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने केंद्र के वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात की थी।
इस बैठक में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। साथ ही योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी। विधानसभा चुनावों और साल रणनीति पर विचार किया जाएगा। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
गुरुवार को वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियो की बुलाई थी बैठक
बीजेपी अध्यक्ष मित शाह ने केंद्र के वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात की थी। इस बैठक में उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा और पार्टी नेताओं से इसके लिए कमर कस लेने का आह्वान किया था। अमित शाह ने मंत्रियों से कहा कि ऐसी सीटों को चुनकर इन पर अगले दो साल मेहनत करनी होगी।
बता दें कि पीएम मोदी ने उस चुनाव में उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में एनडीए को 73 सीटें दिलाने वाले अमित शाह को पूरे चुनाव का ‘मैन ऑफ द मैच’ बताया था। आज देश के 13 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहीं 5 अन्य में वह सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है।