आमिर खान की फिल्म दंगल के आगे बाहुबली 2 नहीं टिक पाई और दंगल ने बाहुबली को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। चीन में रिलीज होने के बाद से ही कयास लग रहे थे कि ये बाहुबली-2 को मात दे देगी और वैसा ही हुआ आमिर की दंगल ने प्रभास की बाहुबली पटकनी दे दी।
With its WW gross collections, #AamirKhan's #Dangal has officially beaten #Baahubali2 at the box-office. Well deserved success ?? pic.twitter.com/R7b8cUZxc7
— Haricharan Pudipeddi (@pudiharicharan) May 25, 2017
आंकड़ों के मुताबिक- भारत में दंगल का सभी वर्जन में कलेक्शन 718 करोड़ है। जबकि बाहुबली के सभी वर्जन मिलाकर इसका कलेक्शन 1253 करोड़ है। बाहुबली-2 देश में 1000 करोड़ कमाने वाली वहली फिल्म बन गई है। वहीं दंगल का ओवरसीज कलेक्शन 1025 करोड़ है तो बाहुबली-2 का 277 करोड़। बाहुबली-2 के लिए ये आंकड़ा 1530 करोड़ है। आमिर की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1743 करोड़ है।
#Dangal WW GBOC (Till May 25th 2017):#China – ₹ 810 Crs#Taiwan – ₹ 31 Crs (US$ 4.72 M)
RoW – ₹ 744 Crs
Total – ₹ 1,585 Crs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 26, 2017
आमिर खान की फिल्म ने चीन में 810 करोड़ की कमाई की है। फिल्म की थीम चीन के दर्शकों को बेहद पसंद आई है। हालांकि हाल ही में आमिर खान ने दंगल और बाहुबली-2 की तुलना में कहा है कि ये दोनों अलग अलग थीम पर बनीं दो बेहतरीन फिल्में हैं।
#1000CrNettBB2InIND ?? pic.twitter.com/PXsD61IIBm
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 25, 2017