बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बिकिनी तस्वीरें शेयर की, जिस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे कपड़े पहनने से काम नहीं मिलेगा.
हालांकि उनकी तस्वीरों पर कुछ लोगों के अच्छे कमेंट्स भी आए.इसके पहले भी अमीषा अपनी तस्वीरों को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं, लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता.‘कहो ना प्यार है’ से करियर की शुरुआत करने वाली अमीषा ने ‘गदर’ और ‘हमराज’ जैसी हिट फिल्में दी थीं, लेकिन उसके बाद उनका करियर ग्राफ नीचे गिर गया.अमीषा अंतिम बार 2013 में ‘शॉर्टकट रोमियो’ और ‘रेस 2’ में नजर आई थीं.
अमीषा फिल्मों में आने के लिए बहुत ट्राई कर रही हैं. खबरों के मुताबिक, उनके मैनेजर सभी प्रोड्यूसर्स के पास जाकर कह रहे हैं कि अमीषा किसी भी तरह का रोल करने के लिए तैयार हैं, चाहे वो ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय बच्चन का रोल ही क्यों न हो.