पिछले साल भारत में प्राइम सर्विस को लॉन्च करने के बाद ऑनलाइन रिटेल दिग्गज Amazon अब ग्रॉसरी स्टोर खोलने की तैयारी कर रहा है। खबर है कि कंपनी दुनियाभर में अपने फिजिकल ऑफलाइन स्टोर्स की मौजूदगी दर्ज करने की तैयारी कर रही है, इसी का हिस्सा भारत भी है।
रिपोर्ट्स द्वारा ये जानकारी मिली है कि Amazon भारत में अपने ग्रॉसरी स्टोर के जरिए ऑफलाइन मार्केट में भी अपने पांव पसारने की तैयारी कर रहा है। अमेजन ने इस प्रोजेक्ट का कोड नेम ‘प्रोजेक्ट एवरेस्ट’ रखा है।
न्यू यॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, Amazon के ऑफलाइन बाजार के लिए भारत एक बड़ा बाजार का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए Amazon करोड़ों रुपये विश्व के दूसरे नंबर के सबसे बड़े देश के लिए खर्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने भारतीय सरकार से ऑनलाइन और ऑफलाइन फूड स्टोर खोलने के लिए अप्रूवल लिया था।
मामले से जुड़े एक सूत्र के अनुसार कंपनी अपना पहला स्टोर बंगलुरू में खोल सकती है। Amazon की तरफ से अधिकारिक बयान में कहा गया कि कंपनी भारत सरकार के “मजबूत खाद्य आपूर्ति श्रृंखला” में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के प्रयास से हम काफी खुश हैं।
बहरहाल, कंपनी कब तक इन ग्रॉसरी और फूड स्टोर्स को भारत में खोलेगी इस बारे में कोई जानकारी सामने तो नहीं आई है मगर बिल्कुल माना जा सकता है कि इसके आने से भारतीय रिटेल बाजार में कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। जिससे ग्राहकों को फायदा मिलगा।