घोषणा

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों को खुशखबरी दी है। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों के लिए सामूहिक बीमा में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एन एन वोहरा ने बीमा राशि में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। सामूहिक बीमे को एक लाख से बढ़ाकर अब तीन लाख रुपए कर दिया गया है। इस घोषणा के दौरान बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला भी मौजूद रहे।

घोषणा के बाद राज्यपाल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बालटाल यात्रा मार्ग से हवाई सर्वेक्षण कर पवित्र गुफा, पंजतरणी, बालटाल तथा दोमेल यात्रा शिविरों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने नीलग्राथ हैलीपैड का दौरा किया।

राज्यपाल ने पवित्र गुफा कैम्प निदेशकों को ले-आऊट प्लान में चिन्हित क्षेत्रों में टैंट, दुकानें और लंगर स्थापित करने को कहा तथा सेना व सेना सुरक्षा टुकडियों को क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने कहा कि, ‘पर्याप्त साफ -सफाई के लिए भी प्रबंध किए जाने चाहिएं और सारे कचरे को पर्याप्त रूप से नष्ट करने के लिए गहरे खड्डे खोदे जाने चाहिएं। पंचतरणी बेस कैम्प में राज्यपाल ने कैम्प निदेशक रंजीत सिंह, सेना, सुरक्षा बलों तथा विभिन्न संबंधित अधिकारियों के साथ बिजली, पानी, स्नानघरों व शौचालयों आदि के प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कैम्प निदेशक को बनाए जा रहे 300 शौचालयों की साफ -सफाई की प्रतिदिन व्यक्तिगत रूप से जांच के निर्देश दिए तथा कहा कि साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए एजैंसी जिम्मेदार होगी।’