पूर्व सपा नेता अमर सिंह को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ही पार्टी से निकाल दिया गया था। उसके बाद से ही अखिलेश यादव और पूर्व सपा नेता अमर सिंह के बीच तनातनी काफी दिनों से जारी है।
अब अमर सिंह ने अपने बयान से BJP में शामिल में होने के संकेत दिए हैं। वरिष्ठ नेता अमर सिंह ने कहा कि वह भाजपा में शामिल होने की किसी पेशकश से इंकार नहीं करेंगे। लेकिन उन्होंने भाजपा से जुड़ने के लिए कोई प्रार्थना पत्र भी नहीं दिया है।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी से निष्कासित अमर सिंह एक फिल्म के विशेष शो में शामिल हुए थे। इस दौरान अमर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा बहुत बड़ा दल है। कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि यदि मुझे अवसर मिलेगा तो मैं भाजपा में नहीं जाऊंगा लेकिन मुझे यह अवसर दे कौन रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें यदि मोदी में कोई बुराई दिखाई देगी तो वह उनकी आलोचना भी करेंगे। लेकिन इस तथ्य को कौन नकार सकता है कि प्रधानमंत्री की मां और उनके नजदीकी रिश्तेदार आज भी आम नागरिकों की तरह जीवन-यापन करते हैं।
मोदी जी का परिवार सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाते हैं। साथ ही अमर सिंह ने मोदी सरकार के विपक्षी दलों पर हमला भी बोला है। उन्होंने कहा कि फिलहाल केवल विरोध के नाम पर विरोध की राजनीति की जा रही है!