आम आदमी पार्टी (आप) में मचे घमासान के बीच पार्टी से निलंबित किये गए विधायक अमानतुल्ला खान को विधानसभा की समितियों में अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी है। आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में खान को पार्टी से 3 मई को निलंबित किया गया था। विधानसभा के सचिव प्रसन्न कुमार सूर्यदेवरा द्वारा साल 2017-2018 के लिये विधानसभा की समितियों के पुनर्गठन के लिये जारी आदेश में ओखला से विधायक खान को छह समितियों में जगह दी गयी है। इतना ही नहीं पिछले साल अश्लील सीडी प्रकरण में मंत्री पद से बर्खास्त किये गये संदीप कुमार को भी अनुसूचित जाति जनजाति समिति का सदस्य बनाया गया है। इस समिति में खान को भी सदस्य बनाया गया है।
अमानतुल्लाह ने लगाए थे कुमार पर आरोप
आपको बता दें कि अमानतुल्लाह ने सोमवार को कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि विश्वास के बीजेपी-आरएसएस और अजीत डोभाल के इशारे पर काम कर रहे हैं। बाकायदा वो प्लांटेड हैं। आज मैं अरविंद जी से कह रहा हूं वो नहीं मान रहे, मगर कल उनको खुद पता चल जाएगा कि उनको RSS और बीजेपी ने प्लांट किया है। इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी में घमासान तेज हो गई थी।
अमानतुल्लाह के इस बयान के बाद से ही कुमार विश्वास को लेकर आप में काफी विवाद चल रहा है। जिसके बाद बीच में यह खबरें भी आईं कि विश्वास आप छोड़ देंगे, मगर बुधवार को पार्टी ने अमानतुल्लाह खान को पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला किया गया और विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है।