20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत को नेपाल में इटहरी के पास स्थित धरान इलाके में देखा गया है। साथ ही बताया गया है कि वह तराई में मोरांग जिले से सटे सुनसरी जिले में छुपी हो सकती है।
हरियाणा पुलिस सूत्रों का कहना है कि हनीप्रीत नेपाल के महेंद्र नगर में छिपी हुई है। उसे तीन लोगों के साथ देखा गया है। वह वहां पिछले एक सप्ताह से रुकी हुई है। नेपाल नंबर की गाड़ी में विराट नगर स्थित एक पेट्रोल पंप पर भी देखा गया है। उसे अपना हुलिया बदल लिया है, ताकि उसकी पहचान न हो पाए।
बता दें कि पंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोपी प्रकाश उर्फ विक्की, प्रदीप गोयल और विजय ने बताया था कि हनीप्रीत नेपाल में है। बता दें कि प्रदीप को शनिवार देर रात हरियाणा पुलिस ने हिरासत में लिया।
यूपी और बिहार से जुड़े भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि हनीप्रीत नेपाल की सीमा में एक मर्सीडीज कार से दाखिल हुई थी। पुलिस को उस गाड़ी की जानकारी किसी भी रजिस्टर से नहीं मिली है।