लदंन: अमेरिकन एक्ट्रैस रैस एलिसन मैक को हाल ही में पुलिस ने सेक्स ट्रैफिकिंग का रैकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक एलिसन लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे में जबरन धकेलती थी और संबंध बनाने का दवाब डालती थी।बताया जा रहा है कि इस अपराध में इस सोसाइटी का संचालनकर्ता कीथ रेनायर को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।बता दें कि एलिसन ने ज्यादातर वेब सीरिज में काम किया है जिसमें उन्होंने बोल्ड और हॉट सींस देकर काफी सुर्खियां बटौरी।वहीं, इन आरोपों के चलते इस एक्ट्रैस पर ब्रुकलिन की संघीय अदालत में सुनवाई की जा रही है।सूत्रों के मुताबिक एलिसन पर लगे अपराध को देखते हुए जज ने उनको जमानत पर रिहा करने पर भी रोक लगा दी है।