बॉलीवुड में ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है कि कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी बिना बॉडीगार्ड के घर से बाहर निकले। लेकिन तब आप क्या करेंगे जब आपका बॉडीगार्ड ही नशे में चूर हो। हाल ही में ऐसा ही कुछ आलिया भट्ट के साथ हुआ।
दरअसल हुआ यूँ कि आलिया अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा से मिलने उनके बांद्रा स्थित घर गयी हुई थीं। लेट नाईट उन्होंने अपने घर जोकि जुहू में है, वापस जाने का सोचा। उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को कॉल किया लेकिन कोई रिप्लाई नहीं मिला। आलिया ने अपने बॉडीगॉर्ड को ख़ास हिदायत दी थी कि वो आस-पास ही रहे ताकि जब वो चाहें घर वापस जा सकें लेकिन आलिया के बार-बार कॉल करने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं हुआ।
आलिया बार-बार उसे कॉल करती रहीं। काफी देर बाद उनका कॉल रिसीव हुआ और वे अपने बॉडीगार्ड को बगल में बिठा घर को रवाना हो गयीं। रास्ते में आलिया को महसूस हुआ कि उनका बॉडीगार्ड नशे में है। लेकिन आलिया ने रास्ते में उससे कुछ भी बोलना सही नहीं समझा क्यूंकि उनको डर था कि बॉडीगार्ड उनके साथ नशे की हालत में कुछ गलत ना कर दे। इसलिए उन्होंने शांत रहकर पहुँचने का इंतज़ार किया। फिर घर पहुँचते ही उन्होंने बॉडीगार्ड से कहा कि उसका रवैया सही नहीं था। हालांकि बॉडीगार्ड अपने बचाव में बार-बार कहता रहा कि उसने शराब नहीं पी है। लेकिन उसका व्यवहार सब बयां कर रहा था।
आलिया की माँ सोनी राज़दान को जैसे ही इस बात का पता चला उन्होंने उस बॉडीगार्ड को तुरंत बुलाकर उसकी छुट्टी कर दी।