Alia

कभी-कभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को शर्मनाक स्थितियों से दो-चार होना पड़ता है। इस स्थितियों में सबसे कॉमन है वार्डरॉब मालफंक्शन। एक-दूसरे से अलग दिखने के चक्कर में सेलिब्रिटीज अतरंगी डिज़ाइनर ड्रेसेज़ पहन तो लेते हैं लेकिन फिर संभाल नहीं पाते और OOPS MOMENTS का शिकार बन जाते हैं। आलिया भट्ट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।