mahira khan Ranbir

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों की वजह से माहिरा खान को सोशल मीडिया में काफी ट्रोल किया जा रहा है। पाकिस्तान में भी माहिरा को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।पर इन सभी के बीच पाकिस्तानी एक्टर अली ज़फर माहिरा के बचाव में उतरे हैं। अली ने सोशल मीडिया में खुद के हाथ से लिखा हुआ एक लेटर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। जिसमें अली ने माहिरा का फेवर लेते हुए लिखा है कि ”क्या हमारे अंदर की सारी संवेदनाये मर गयी हैं? आज कल हमारे पास गॉसिप करने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं बचा है क्या ? हर महिला को अपनी ज़िंदगी अपने मनमुताबिक जीने का पूरा हक़ है। अली ने इस लेटर को माहिरा खान को भी टैग किया है पर फिलहाल के लिए माहिरा की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

@mahirahkhan

A post shared by Ali Zafar (@ali_zafar) on

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया में रणबीर-माहिरा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई थीं। जिसमें माहिरा खान बैकलेस ड्रेस में रणबीर कपूर के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों में स्मोकिंग करते हुए नज़र आ रही हैं।सूत्रों के मुताबिक़ कुछ मीडिया पर्सन ने माहिरा और रणबीर को चुपके से अपने कैमरे में कैप्चर किया था।इन तस्वीरों में माहिरा खान और रणबीर कपूर सरेराह सुट्टे लगाते हुए नज़र आ रहे हैं।

माहिरा खान की इन तस्वीरों से पाकिस्तान में भी काफी विरोध हो रहा है। लोग सोशल मीडिया में माहिरा के प्रति तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।एक पाकिस्तानी यूज़र ने तो माहिरा की कड़ी आलोचना करते हुए लिखा है कि ”महिलाओं का सिगरेट पीना इस्लाम में हराम है और उस पर ऐसी बेहूदा कपड़े पहनकर निकलने में एक बच्चे की माँ को शर्म नहीं आयी। ”इससे पहले भी रणबीर-माहिरा के लिंकअप की भी ख़बरें उड़ीं थी जब इनदोनों ने एक साथ दुबई में आयोजित एक समारोह की रेड कार्पेट पर एक साथ शिरकत की थी। उसके बाद अक्सर ही इनदोनों को साथ देखा जाने लगा। पर माहिरा और रणबीर दोनों ने अपने रिलेशन की ख़बरों को महज कोरी अफवाह बताते हुए इससे इंकार किया था।आपको बता दें कि पाकिस्तानी अभिनेत्री का साल 2007 में अली अस्कर से निकाह हुआ था पर साल 2015 में ही माहिरा का रिश्ता टूट गया था। माहिरा खान का एक 3 साल का बेटा अज़लान भी है। माहिरा खान ने शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।