मुंबई : कपिल के शो में अपनी कॉमेडी से सबको हँसाने वाली नानी यानी अली असगर का कहना है की उनकी कभी भी कपिल से लड़ाई नहीं हुई। अली का कहना है की ऑस्ट्रेलिया में शो के बाद लौटते समय उनकी नहीं सुनील ग्रोवर की लड़ाई कपिल से ज़रूर हुई थी जिसमे उनका नाम आना महज एक अफवाह है कपिल आज भी मेरा एक अच्छा दोस्त है। अली का कहना है की इस इंडस्ट्री में अपने काम की बहुत सारी बातें पब्लिक प्लेटफार्म पर हम नहीं साझा कर सकते हैं ,इसलिए वो अभी तक इस टॉपिक पर साइलेंट थे जिसकी वजह से लोगों ने कई कयास लगाने शुरू कर दिए थे।
आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया में शो करने के बाद वापस लौटते समय कपिल की सुनील ग्रोवर से प्लेन में जमकर लड़ाई हो गयी थी जिसके बाद से ही सुनील ने कपिल के साथ काम करने से साफ़ मना कर दिया था। पर शो में सुनील के अलावा , चन्दन , और अली के भी शो में ना दिखने से लोगे ने अली और चंदन के भी शो को छोड़ने की खबरे उड़ाना शुरू कर दिया था।
अली असगर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया को बताया की वो शो में अपने रोल को लेकर नाखुश थे इसलिए उन्होंने इस शो को ऑस्ट्रिलिया से लौटने के बाद ही अलविदा कर दिया था पर मीडिया ने मेरे नाम को सुनील और कपिल की लड़ाई से जोड़ दिया था जो महज बिलकुल झूठी खबर थी।
अली ने बताया की वो शो में अपने रोल को लेकर खुश नहीं थे ,और उन्हें अपने शो की टीम की तरफ से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा था इस लिए उन्होंने ये शो छोड़ने का फैसला लिया था। अली ने बताया की शो के साथं उनका कॉन्ट्रैक्ट 23 अप्रैल तक खत्म हो रहा था इसलिए अली ने उसे आगे बढ़ाने से शो की टीम को साफ़ मना कर दिया था,पर ऑस्ट्रेलिया के शो के बाद ही उनकी तबियत बहुत ख़राब हो गयी थी इसलिए भी कॉन्ट्रैक्ट के बाकी बचे दिनों में भी वो काम नहीं कर पर पाए थे जिसको लोगों ने कपिल और मेरे बीच की झूठी लड़ाई का नाम दिया था।
अली का कहना है की मैंने कपिल के साथ 4 साल तक साथ काम किया ही है और उससे बहुत कुछ सीखा भी है। अली ने बताया की कपिल ने उस लड़ाई के बाद मीडिआ में कोई भी स्टेटमेंट नहीं दिया क्योँकि कपिल एक बेहतर इंसान भी हैं ,उन्हें पता है कि कहाँ बोलना है ,और कहाँ नहीं। शो छोड़ने के बाद भी कपिल को उन्होंने गेट वेल सून का मैसेज भी किया था और कपिल ने भी उनको मेसेज करके फ्यूचर के लिए आल दा बेस्ट बोलै था। पर उसके बाद मैं अपने नए कॉमेडी शो की शूटिंग में बिजी हो गया जिसकी वजह से वो अभी तक कपिल से नहीं मिल पाएं। अली असगर एक बार फिर से अपनी कॉमेडी से सबको हँसाने आ रहे हैं अपने नए शो ड्रामा कंपनी में, जो बहुत जल्द टीवी पर दिखाया जायेगा।