टॉयलेट

अक्षय कुमार की  ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ फिल्म मुसीबत में पड़ सकती है। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है। अक्षय कुमार की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियां बटोर ली है।

अंग्रेजी वेबसाइट मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक अक्षय कुमार की इस फिल्म पर कॉपीराइट के विवाद में फंस गई है। फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगाया है। खबर के अनुसार उनकी यह फिल्म प्रवीण व्‍यास की फिल्म ‘मनिनि’ की कॉपी है। इसे लेकर उन्होंने ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के मेकर्स को कानूनी नोटिस भी भेज दी है। साथ ही फिल्म पर स्टे ऑर्डर की भी मांग की है।

प्रवीण व्यास ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में न ही सिर्फ उनकी फिल्म के दृश्य चुराये गए हैं बल्कि कुछ डायलॉग्स भी एकदम मिलते हैं।’

प्रवीण ने बताया कि, ‘मनिनि’ को पिछले साल गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर आधारित आई फिल्मों में अवॉर्ड भी मिला था।