उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की स्वच्छता अभियान पर आधारित फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। अक्षय कुमार आज इस फिल्म की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ लखनऊ में थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक स्कूल में स्वच्छता अभियान की शपथ भी ली थी। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अक्षय कुमार को खुले में शौच के खिलाफ ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करेगी।
अक्षय कुमार अब प्रदेश की जनता को खुले में शौच न करने के लिए जागरूक करेंगे। अक्षय को ब्राण्ड अम्बेसडर बनाये जाने की जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है। लखनऊ में आज एक स्कूल में स्वच्छता कार्यक्रम में अक्षय कुमार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ झाड़ू लगाते हुए नजर आए। इस अवसर पर इस फिल्म की हिरोइन भूमि पेडनेकर भी स्वच्छता मिशन अभियान का हिस्सा बनीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ भारत अभियान को अपनी सरकार में प्राथमिकता पर रखा है। उन्होंने प्रदेश को अक्टूबर 2018 तक खुले में शौच मुक्त करने का भी लक्ष्य रखा है।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म का नाम भी ‘टॉयलेट’ है। प्रेमकथा वाली यह फिल्म भी खुले में शौच न करने की थीम पर आधारित है। फिल्म में केशव (अक्षय कुमार) और जया (भूमि) के रोल में हैं। केशव और जया को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं। मगर केशव के घर में टॉयलेट नहीं है। इस बात की जानकारी जया को नहीं थी। जब उसे इस बात का पता चलता है, तो वो घर छोड़कर चली जाती है।
Next stop Agra! Unveiling the Toilet Anthem, #ToiletKaJugaad at @Live_Hindustan event! @ToiletTheFilm @psbhumi pic.twitter.com/cg6PKTlfqY
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 4, 2017
अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए केशव अपने घर में शौचालय बनवाने का फैसला लेता है। यह इतना आसान भी नहीं होता। इसके जरिए सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को भी दिखाया गया है। इसके पहले फिल्म के कई पोस्टर्स भी रिलीज किए जा चुके हैं। अलग विषय पर बनने के कारण इस फिल्म की चर्चा बहुत दिनों से हो रही है।
आज ही इस फिल्म का गाना ‘टॉयलेट एक जुगाड़’ रिलीज हो गया है और इस देसी स्टाइल के गाने में न ही रोमांस है और न ही प्यार मोहब्बत, बल्कि है तो सीधा टॉयलेट बनाने और उसे इस्तेमाल करने का संदेश है। गाने के वीडियो में बीच-बीच में यह आंकड़े भी बताए गए हैं कि कैसे भारत में बहुत से बच्चे हर वर्ष गंदा पानी पीने की वजह से मर जाते हैं। जिन घरों में टॉयलेट नहीं होता है, उन घरों की महिलाओं को शौच के लिए अंधेरे में दूर खेतों में जाना पड़ता है।
‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ सफाई का मैसेज भी देती है। एक तरफ जहां अक्षय कुमार सफाई का संदेश दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ वे अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ की मोदी भी तारीफ कर चुके हैं। जून में अक्षय ने इस फिल्म के ट्रेलर का लिंक पीएम मोदी को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, ‘स्वच्छ भारत के लिए मेरी एक कोशिश।’ इसी पर पीएम मोदी ने रिप्लाई किया था। बाद में अक्षय ने पीएम को शुक्रिया अदा किया था। ट्वीट में लिखा, ‘उम्मीद है कि हम लोगों की सोच बदलने में कामयाब होंगे और सही मायने में अंतर पैदा कर पाएंगे।’