अभिनेता अक्षय कुमार सोमवार को उन लोगों को करारा जवाब देते दिखे जो उनके फिल्म रुस्तम के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर लगातार सवाल उठा रहे थे।
पत्रकार जब अक्षय से ये सवाल पूछने लगे तो उन्होंने कहा-मैं ये पिछले 25 सालों से सुनता आ रहा हूं, जब कोई कुछ जीतता है तो कुछ ना कुछ चर्चा जरूर होती है। ये बिलकुल नया नहीं है। कुछ लोग हमेशा विवाद खड़ा करते हैं। क्योंकि उन्होंने वो अवार्ड नहीं जीता होता है।
अक्षय पत्रकारों से बोले कि 26 सालों के बाद उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है और अगर वो चाहे तो उसे वापस ले सकते हैं। फिर पत्रकारों ने उनसे पूछा की क्या भविष्य में वो पद्म भूषण के लिए भी उपयुक्त हैं तो अक्षय बोले कि आपको ऐसे पुरस्कार जीतने के लिए गंभीर काम करना पड़ता है , तभी लोगों को लगता है कि आप उस अवार्ड के हकदार हो।