माफ़ी

रविवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में हुए भारत-इंग्लैंड महिला क्रिकेट के फाइनल में भारतीय टीम की हौसला अफजाई के लिए बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार मौजूद थे। अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हाथ में तिरंगा लिए एक तस्वीर पोस्ट की है। लेकिन इस तस्वीर के चक्कर में अक्षय कुमार ट्रोल हो गएँ और उन्हें बाद में माफ़ी भी मांगनी पड़ी।

तस्वीर में दिख रहा है कि अक्षय ने हाथ में उल्टा तिरंगा पकड़ा हुआ है। लेकिन ट्रोल होने के बाद अक्षय ने वो ट्वीट व तस्वीर भी डिलीट कर दी। जिसमें वह तिरंगे को इस तरह पकड़े नजर आए थे।

अक्षय कुमार को तिरंगे का अपमान करने के लिए अपनी गलती पर माफ़ी मांगी। इसमें उन्होंने लिखा कि उन्होंने इस तस्वीर को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है।

इसके पहले अक्षय ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि महिला विश्व कप 2017 फाइनल को देखने के लिए उन्होंने लीड्स से लंदन की ट्रेन नंगे पैर दौड़कर पकड़ी है। वो ट्रेन में 2 घंटे का सफर तय कर के लॉर्ड्स मैदान पहुंचे थे। अक्षय ने वीडियो के केप्शन में लिखा- मैंने मैच देखने के लिए कभी नंगे पैर दौड़कर ट्रेन नहीं पकड़ी है। मैं इस मैच के लिए बहुत उत्साहित हूं।

आपको बता दें कि फिल्म ‘गोल्ड’ से टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की बॉलीवुड में एंट्री हो रही है। अक्षय फिलहाल इंग्लैंड में रीमा कागती की फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग कर रहे हैं।