एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने महाराष्ट्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी सरकार से मांग की है कि 1993 मुंबई सीरियल धमाकों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार की शादी में शरीक हुए महाराष्ट्र बीजेपी सरकार के हेल्थ व एजुकेशन मिनिस्टर गिरीश महाजन को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, “1995-99 में जब महाराष्ट्र में युति सरकार का शासन था। तब बीजेपी ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर सबूतों के बगैर दाऊद इब्राहिम से संबंध होने के गंभीर आरोप लगाए थे। मै पूछता हूँ कि आखिर बीजेपी सरकार की बोलती अभी क्यों बंद है। बीजेपी सरकार में शामिल मंत्री 93 मुंबई सीरियल धमाके के आरोपियों के रिश्तेदारों की शादी में शामिल हो रहे हैं। वे भी 15 साल तक सरकार संभाल चुके हैं। उन्हें यह अच्छी तरह मालूम है कि इस तरह के कार्यक्रमों के निमंत्रण गलत आदमियों के माध्यम से स्वीकारे जाते हैं। ऐसा कैसे हो सकता है कि दाऊद के रिश्तेदार की शादी में सरकार का मंत्री शामिल हो और उन्हें मालूम तक न हो। यह खुद में बड़ी गलती कही जा सकती है। उन्हें इसके लिए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए।”