मुंबई : बॉलीवुड की परफेक्ट क्यूट कपल अजय देवगन और काजोल की खूबसूरत जोड़ी एक बार फिर बड़े परदे पर एकसाथ नज़र आने वाली है। ख़बरों के मुताबिक़ अजय-काजोल की जोड़ी बतौर निर्देशक प्रदीप सरकार की डेब्यू फिल्म में एक साथ बड़े परदे पर नज़र आयेगी।इससे पहले अजय-काजोल ने 7 साल पहले फिल्म ”टूनपुर का सुपरहीरो” में एक साथ काम किया था।फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप हुई थी पर इनदोनो की जोड़ी को फिर भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। पर उसके बाद काजोल फैमली में और अजय अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए थे। पर अजय-काजोल के फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि 90 की दशक की हिट जोड़ी एक बार फिर से एकसाथ रोमांस करती नज़र आयेगी।
अजय देवगन और काजोल ने एक साथ ‘गुंडाराज’ ,’प्यार तो होना ही था’ ,’राजू चाचा’ और ‘यू मी और हम’ जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है।प्रदीप सरकार की डेब्यू मूवी में अजय-काजोल के साथ आने की खबर पर खुद अजय देवगन ने मोहर लगा दी है और इस बात की पुष्टि भी की है कि वो और काजोल भी प्रदीप सरकार की फिल्म में साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।बॉलीवुड की ये क्यूट जोड़ी अपने जुदा व्यवहार के लिए जानी जाती है। जहां एक तरफ अजय देवगन सिर्फ अपनी आँखों से ही अपने दिल की बात बोल देते हैं तो दूसरी तरफ काजोल को तो क्यूट बकबक क़्वीन का खिताब मिला है।अजय देवगन और काजोल की शादी साल 1999 में हुई थी और इनके दो बच्चे भी हैं।