देवगन

अजय देवगन इन दिनों वह गोलमाल और बादशाहो की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच अजय ने अपनी छुट्टियों की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। कल अपने परिवार के साथ अजय ने एक तस्वीर शेयर की थी।अजय देवगन इस समय अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी। अजय ने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक और तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो बीच पर बनी लकड़ी की रोड पर सायक्लिंग कर रहें हैं। उनके साथ दो लड़के भी नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है- #FamilyVacation #Maldives

#FamilyVacation #Maldives

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

Vitamin F – Family

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

तस्वीर को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिख- विटामिन एफ यानी फैमिली। तस्वीर में काजोल और न्यासा स्विम​सूट में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा काजोल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक अपनी बेटी के साथ तस्वीर शेयर की है।

???

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

गोलमाल अगेन फिल्म गोलमाल सीरीज की चौथी इंस्टॉमेंट है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी लेकिन फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तुषार कपूर, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में तब्बू, परिणीति चोपड़ा और नील नितिन मुकेश भी शामिल किए गए हैं। बता दें कि रोहित शेट्टी की गोलमाल का गोलमाल फन अनलिमिटेड साल 2006 में आया था। गोलमाल रिटंर्स 2008 में और गोलमाल 3 साल 2010 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर मि​लन लूथरिया द्वारा निर्देशित फिल्म बादशाहो में उनके ईशा गुप्ता, इमरान हाश्मी और इलियाना डिक्रूज भी नजर आएंगे।