मुंबई : तीन तिकड़ी के कमाल फिल्म बादशाहो ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम करने की तरफ कदम बढ़ा लिए हैं। अजय,इमरान और विद्दुत स्टारर फिल्म बादशाहो अब बहुत जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। फिल्म ने अब तक कुल 85.69 करोड़ की कमाई कर ली है और फिल्म के प्रति दर्शको का क्रेज देखकर लगता है कि बहुत वक़्त बाद अजय की कोई फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी।
फिल्म बादशाहो ने ओपनिंग डे पर कुल 12 करोड़ कमाये थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म हर दिन औसतन 6 करोड़ तक की कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में बताया है कि बादशाहो ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना रखी है। शुक्रवार को फिल्म ने 12.60 करोड़ रुपए, शनिवार को 15.60 करोड़ रुपए, रविवार को 15.10 करोड़ रुपए, सोमवार को 6.82 करोड़ रुपए और मंगलवार को 6.12 करोड़ रुपए की कमाई की है।फिल्म बादशाहो एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म है।ख़बरों के मुताबिक़ ये फिल्म राजनैतिक इतिहास के पन्नों को पलटती है जिसमे इंदिरा गाँधी ने राजस्थान की महारानी गीतांजलि का खजाना जब्त करने का आदेश दिया था।
इस फिल्म में महारानी गीतांजलि का किरदार एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज़ ने निभाया है।फिल्म में ईशा गुप्ता भी हैं जिनकी इमरान के साथ केमिस्ट्री देखने लायक है।