इलाहाबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपने पिता कृष्णराज राय कि अस्थियाँ विसर्जित करने अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ संगम नगरी इलाहाबाद पहुंची थी। ये शहर तीन पवित्र नदियों गंगा ,यमुना और सरस्वती का संगम स्थल है। पिता की अस्थियाँ विसर्जन करने के लिए ऐश्वर्या की माँ वृन्दाराज राय और इनका भाई आदित्य राय भी इनके साथ गए थे।
ऐश्वर्या का ये कार्यक्रम काफी गुप्त रखा गया था और पुलिस वालों की निगरानी में ही ऐश्वर्या और अभिषेक नें बोट से धारा के बीच पहुंच कर अस्थियाँ प्रवाहित की और लगभग 1 घंटे तक पिता के लिए पूजा-अर्चना की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
आपको बता दें कि ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज राय का इसी साल मार्च के महीने में स्वर्गवास हो गया था और आज लगभग 4 महीने के बाद उनकी अस्थियों का विसर्जन हुआ है।
ऐश्वर्या राय संगम में पिता की अस्थियाँ प्रवाहित करने के बाद बाकी बची अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए वाराणसी रवाना हो गयीं हैं ।
ऐश्वर्या अपने पिता के बेहद करीब थी और ऐश्वर्या के हर एक इवेंट में उन्हें ऐश्वर्या के साथ देखा जा सकता था। ऐश्वर्या के पिता लिंफोमा कैंसर से पीड़ित थे और अपनी मौत से एक हफ्ते पहले तक आई सी यू में रहे थे।