ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर आने के लिए तैयार हैं। लगभग सात महीने के ब्रेक के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन वापसी करेंगी। उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म साइन कर ली है जिसका नाम फैनी खान है। ऐश्वर्या को आखिरी बार करण जौहर की निर्देशित फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में देखा गया था। यह फिल्म अक्टूबर में दिवाली के मौके पर आई थी और काफी सफल रही थी। ऐश्वर्या का कहना है कि ऐ दिल है मुश्किल के बाद ब्रेक लेकर वो काफी खुश हैं और उन्हें अपनी निजी जिंदगी को समय देना है। एक्ट्रेस ने मार्च 2017 में अपने पिता कृष्णराज को खो दिया था।

ये पहली बार है जब डायरेक्टर के साथ ऐश्वर्या काम करेंगी। जबकि अभिषेक बच्चन सोनम कपूर के साथ मेहरा की फिल्म दिल्ली 6 में काम कर चुके हैं। इस फिल्म को अक्षय कुमार की रुस्तम को प्रोड्यूस करने वाली क्रीआर्ज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगी। क्रिआर्ज ने ही ऐश्वर्या के फिल्म में होने की बैत को कंफर्म किया है। फिल्म निर्माता ने कुछ दिनों पहली है फैनी खान की घोषणा की थी।

ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णा राज राय लंबे वक्त से बीमारी से जूंझ रहे थे। 18 मार्च को लंबी बीमारी के बाद उनका देहांत हो गया। वह पिछले काफी समय से मुंबई के लीलावती अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बता दें कि कृष्णा राज लंबे वक्त से कैंसर से पीड़ित थे। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन की लीलावती अस्पताल के बाहर तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई थीं।