Airtel

भारतीय टेलीकॉम एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान में कुछ बदलाव किए हैं जिससे अब कस्टमर्स को डेटा पहले से ज्यादा मिलेगा। ये बदलाव Airtel myPlan infinity के तहत आने वाले यूजर्स के लिए ही होगा। जिसकी शुरुआत 499 रुपये से होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 499 रुपये से 2,999 रुपये तक के सभी प्लान मे लगभग 40 फीसदी से ज्यादा डेटा मिलेगा।

डाटा और फ्री रोमिंग का भी मिलेगा फायदा
Airtel myPlan Infinity के तहत आने वाले 499 रुपये के प्लान में फिलहाल 3GB 4G डेटा मिलता है। अब इसे बढ़ा कर 5GB कर दिया गया है। 799 रुपये में वाले प्लान में पहले 7GB डेटा मिलता था, लेकिन अब कंपनी 9GB 4G डेटा देगी। 649 रुपये वाले प्लान में अब 7GB डेट मिलेगा, जबकि पहले इसमें 5GB 4G डेटा मिलता था। 1199 रुपये के प्लान में पहले 11GB डेटा मिलता था, लेकिन अब इतने में ही 18GB डेटा मिलेगा।1799 रुपये में 25GB डेटा मिलेगा जबकि 19,999 रुपये में 40GB डेटा दिया जाएगा। इन प्लान में पहले की तरह ही अनलिमिटेड कॉलिंग होगी जिनमें फ्री रोमिंग भी शामिल है।

एयरटेल ने दिल्ली एनसीआर के लिए एक खास प्लान लॉन्च किया है जिसमें कस्टमर्स को 1000GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा। 1,099 रुपये, 1,299 रुपये और 1,799 रुपये के ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने पर 1000GB डेटा एक्स्ट्रा दिया जाएगा। जिसकी वैलिडिटी एक साल होगी। एयरटेल ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने पर यह ऑफर दिया जाएगा।