नई दिल्ली, मलेशियाई कंपनी एयर एशिया अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक बार फिर बंपर छूट लेकर आई है। एयर एशिया अपने ‘बिग सेल’ स्कीम के तहत कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। AirAsia की वैबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक भारत से मलेशिया के क्वालालंपुर का टिकट सिर्फ 999 रुपए में मिल रहा है जबकि घरेलू उड़ानों के टिकट 799 रुपए में दिए जा रहे हैं। सेल आज से शुरू हो गई है और 11 मार्च तक चलती रहेगी।
थाईलैंड और इंडोनेशिया के लिए भी सस्ते टिकट
AirAsia की वेबसाइट के मुताबिक उड़ीसा के भुवनेश्वर से क्वालालंपुर का टिकट 999 रुपए का है जबकि इंडोनेशिया के जकार्ता और मेदान, थाईलैंड के फुकेट और कराबी, मलेशिया के जोहर बारू और पेनांग और वियतनाम के हो चि मिन सिटी का टिकट 2255 रुपए में दिया जा रहा है। इसके अलावा कोच्चि से क्वालालंपुर का टिकट 2999 रुपए।
घरेलू किराए बहुत कम
भुवनेश्वर से रांची और कोलकाता का टिकट सिर्फ 799 रुपए में दिया जा रहा है, भुवनेश्वर से हैदराबाद और बेंगलुरु का टिकट 1499 रुपए का है। रांची से भुवनेश्वर और कोलकाता का टिकट भी 799 रुपए, दिल्ली और बेंग्लुरू का टिकट 1999 रुपए और हैदराबाद का टिकट 1499 रुपए मे दिया जा रहा है। इनके अलावा कोच्चि से बेंगलुरु गुवाहाटी से इंफाल, इंफाल से गुवाहाटी, चेन्नई से बेंग्लुरू और बागडोगरा से कोलकाता का टिकट भी 799 रुपए में ही दिया जा रहा है।
सितंबर से मई तक करें सफर
बिग सेल का लाभ उठाने के लिए 5 मार्च से लेकर 11 मार्च तक टिकट बुक करना होगा। यात्रा की अवधि 6 महीने बाद यादि 3 सितंबर 2018 से 28 मई 2019 के बीच होगी। ऑफर का लाभ सभी सीटों के लिए नहीं है।