स्वतंत्रता दिवस के मौके देश की सरकारी एयरलाइंस कंपनी एअर इंडिया ने एक बड़ा फैसला किया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। एअर इंडिया ने ऐलान किया कि 16 अगस्त से किसी भी फ्लाइट में सबसे पहले चढ़ने के लिए सेना या उनसे जुड़े लोगों को बुलाया जाएगा। ये फैसला सेना के तीनों अंगों के जवानों पर लागू होगा।
Starting 15 August, Air India has started giving boarding priority to Army, Navy & Air Force personnel, as a mark of respect: Air India pic.twitter.com/pkSn2t4mlM
— ANI (@ANI) August 16, 2017
This #IndependenceDay #AirIndia brings #CompanionFree Travel Offer for Military personnel of Indian Armed Forces on Domestic sectors. #FlyAI pic.twitter.com/MPke5IEAGx
— Air India (@airindiain) August 12, 2017
फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास के यात्रियों से पहले भी सेना या उनसे जुड़े लोगों को बुलाया जाएगा। एअर इंडिया अधिकारी ने कहा कि अभी भी अगर कोई सेना का जवान वर्दी में फ्लाइट में सफर करता है तो वह ताली बजाकर उनका स्वागत करते हैं। आपको बता दें कि एअर इंडिया पहले ही घरेलू उड़ानों पर सेना से जुड़े लोगों को छूट देती है।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एअर इंडिया ने एक टिकट पर एक टिकट फ्री का भी ऑफर चलाया था। एअर इंडिया के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कहा कि बोर्डिंग गेटों पर अनाउंसमेंट के जरिए सुरक्षा बलों से जुड़े लोगों को जहाज में पहले चढ़ने का निमंत्रण दिया जाएगा।