एयर इंडिया के कर्मचारी पर 25 बार चप्पल से वार करने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की मुश्किलें अब और भी बढ़ती दिख रही है। एयर इंडिया ने तो पहले ही गायकवाड़ को ब्लैकलिस्ट कर दिया था, वहीं अब फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) की सदस्य कंपनियों ने भी गायकवाड़ को बैन कर दिया है।
एफआईए के सदस्य इंडिगो, जेट एयरवेज, स्पाइसजेट और गो एयर ने शिवसेना सांसद की ‘उड़ान’ पर रोक लगा दी है। एयर इंडिया और एएफआई ने कर्मचारी के साथ किए गए इस दुर्व्यवहार की नींदा करते हुए यह कदम उठाया है।
एएफआई के एसोसिएट डायरेक्टर उज्वल डे ने अपने एक बयान में कहा है कि शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ इस मामले में कड़े कदम उठाये जाने को मांग की गयी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि देश का कोई भी नागरिक जो अपने जीवनयापन के लिए कड़ी मेहनत करता है उसके साथ इस तरह का व्यहवार करना उचित नहीं है। एयर इंडिया ने कहा, ‘एक कर्मचारी की बेइज्जती होने का मतलब है पूरे एयरलाइंस की बेइज्जती होना।’
एयर इंडिया और एफआईए की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है ,’सांसद गायकवाड़ को तत्काल प्रभाव से हमारी सभी उड़ानों से बैन किया जाता है।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक गायकवाड़ की दिल्ली से पुणे जाने वाली टिकट को भी रद्द कर दिया गया है।
‘नो फ्लाई’ लिस्ट जारी की जाएगी
फेडरेशन ने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ‘नो फ्लाई’ लिस्ट जारी करने का प्रस्ताव भी रखा है, जिनमें हिंसक और अनियंत्रित बर्ताव करने वाले लोगों के नाम होंगे। इस लिस्ट में शामिल लोगों को यात्रा नहीं करने दिया जाएगा। नो फ्लाई लिस्ट जारी करने के लिए फेडरेशन ने सरकार से सहायता मांगी है।
‘मैं माफी नहीं मांगूंगा’
गायकवाड़ से जब आज माफी मांगने का सवाल पूछा तो उन्होंने कहा है कि वह इस मामले पर माफी नहीं मांगेंगे, उन्होंने कोई गलती नहीं की है, जिसने गलती की है वह माफी मांगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि वह आज शाम को 4 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से ही पुणे वापस जाएंगे, उनके पास टिकट भी है।
क्या था मामला?
असल में ये पूरा विवाद सीट को लेकर शुरु हुआ था। सांसद रवींद्र गायकवाड़ पुणे से दिल्ली आ रहे थे। उनके पास बिजनेस क्लास का ओपन टिकट था, जिस पर वो किसी भी दिन सफर कर सकते थे, मगर उन्होंने सुबह 7 बजकर 35 मिनट की फ्लाइट से जाने की जिद की। उस विमान में सारी सीटें इकोनॉमी क्लास की थीं। इस बात को सुनकर सांसद गुस्सा गए। जब फ्लाइट दिल्ली पहुंची तो उन्होंने नीचे उतरने से इनकार कर दिया।