इंडो-थाई एयरलाइंस की एयर होस्टेस ने खुदख़ुशी कर ली। जयपुर में शुक्रवार को एयर होस्टेस ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मकान मालिक ने चिल्लाकर एयर होस्टेस के फांसी लगाने की जाकारी दी।
26 साल की एयर होस्टेस का नाम पवित्रा है। मकान मालिक ने देखा जब खिड़की से देखा तो पवित्रा ने खुद को कमरे में बंद कर फंदा लगा लिया है। पिछले दो साल से पवित्रा पीजी में अकेले ही रह रही थी और इंडो-थाई एयर लाइंस में कार्यरत थी।
मृतका के परिजन सिक्किम में रहते हैं, उनको घटना की सूचना दे दी गई है। परिजनों के जयपुर पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस को शव के पास से एक कागज बरामद हुआ है, जिसमें प्रेम प्रसंग से दुखी होने की बात लिखी हुई है। पुलिस एयरपोर्ट और थाई एयरवेज के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।
मकान मालिक का कहना है कि पवित्रा फ्लाइट पर नहीं जाती थी, तो सुबह जग जाती थी। मगर शुक्रवार को देर तक नहीं जगी, तो हमने खिड़की के पास जाकर उसे देखने की कोशिश की। खिड़की में शीशे से हमने देखा कि पंखे से उसकी लाश लटकी हुई थी।