AIFUCTO

पूरे देश में आज 22 अगस्त 2017 को विश्वविद्यालयों के शिक्षक काला दिवस मनाएंगे। देशभर के 8 लाख विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षक विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन इसलिए है क्योंकि सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफोरिशों को लागू नहीं किया है।

ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स आर्गेनाईजेशन (AIFUCTO) के कहने पर ये फैसला लिया गया है कि शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन को लेकर ‘ब्लैक डे’ मनाएं। बतादें इस संबंध में देशभर के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को पत्र भेजकर सूचना दीू गई है।

22 अगस्त को विश्वविद्यालय कैंपस में विरोध प्रदर्शन और धरने के साथ ही शिक्षक कक्षाओं को बहिष्कार करेंगे। वहीं 5 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ के मौके पर गिरफ्तारी देने का फैसला भी किया है। वहीं AIFUCTO के जनरल सेक्रेटरी अरुण कुमार कहते हैं कि केंद्र सरकार के समक्ष कई बार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने और छठें वेतन आयोग की परेशानियों को दूर करने की मांग रखी गई है, लेकिन अब तक इस मामले में कुछ भी नहीं हुआ।

AIFUCTO के प्रेसिंडेंट प्रो. केशव भट्टाचार्य भट्टाचार्या ने कहा है कि देश भर में एक साथ समान रूप से सातवें वेतन आयोग को लागू करने की केंद्रिय सहायता दी जानी चाहिए। सरकार मामले की गंभीरता को समझें।