पंचकूला, यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार किए जाने से बौखलाए डेरा समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया है। समर्थकों ने पुलिस और मीडिया कर्मियों पर हमला किया। दो चैनलों की OB वैन आग के हवाले कर दी। पंचकूला कोर्ट के बाहर डेरा समर्थकों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस को डेरा समर्थकों को कोर्ट के बाहर से हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पंचकूला में हंगामा कर रहे समर्थकों ने कई दफ्तरों के बाहर कड़ी गाड़ियों में आग लगा दी है। परिस्थितियों को नियंत्रित करने के लिए पंचकूला में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
वहीं सिरसा में भी हालात बेकाबू हो गए हैं। पुलिस फोर्सेज को हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं। हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर सील कर दिया गया है। वहीँ पंजाब में डेरा समर्थकों के द्वारा मानसा और मलोट रेलवे स्टेशन आग के हवाले कर दिए जाने की खबर है। इस हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हो गयी है।
आपको बता दें कि कुछ ही देर पहले गुरमीत राम रहीम को साध्वी से यौन शोषण का दोषी करार दिया गया है। कोर्ट अब 28 अगस्त को उनकी सजा पर सुनवाई करेगा।