भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे के बाद जुलाई महीने में भारत को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां उन्हें 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक बाद टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है। यह दौरा 23 जून से शुरू हो रहा है।
टीम इंडिया 19 जुलाई को कोलंबो पहुंचेगी और 21 और 22 जुलाई को वो अभ्यास मैच में खेलेगी। 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट 26 से 30 जुलाई तक कैंडी में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 4 से 8 अगस्त के बीच गॉल में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबल 12 अगस्त को कोलंबो के एसएससी में खेला जायेगा। टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज 24 अगस्त से 3 सितम्बर के बीच खेली जाएगी।
देखें भारतीय टीम का श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला टेस्ट – 26-30 जुलाई, कैंडी, सुबह 10 बजे (INR)
दूसरा टेस्ट – 4-8 अगस्त, गॉल, सुबह 10 बजे (INR)
तीसरा टेस्ट – 12-16 अगस्त, कोलंबो, सुबह 10 बजे (INR)
वन-डे सीरीज :
पहला वनडे – 20 अगस्त, कोलंबो, दोपहर 2 : 30 बजे (INR)
दूसरा वनडे – 24 अगस्त, दंबुला, दोपहर 2 : 30 बजे (INR)
तीसरा वनडे – 27 अगस्त, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोपहर 2 : 30 बजे (INR)
चौथा वनडे – 30 अगस्त, पल्लेकेले स्टेडियम, दोपहर 2 : 30 बजे (INR)
पांचवां वनडे – 3 सितंबर, कोलंबो, दोपहर 2 : 30 बजे (INR)
टी20 – 6 सितंबर, कोलंबो, पल्लेकेले स्टेडियम, शाम 7 बजे (INR)