आईटी छापों के बाद से लालू प्रसाद यादव पर चारों ओर से घिरे मुसीबतें आ रहीं हैं लेकिन आज लालू प्रसाद यादव ने मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा और बीजेपी पर जमकर सीधा हमला बोला।
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, ‘यह हमें बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है। इन सब मामलों की सफाई हम पहले ही दे चुके हैं। जो सफाई दिया जा चुका है उसकी सफाई दोबारा क्या देना है। मेरी संप्त्ति का हिस्सा ऑनलाइन है। चारा घोटाला मामले में इंटरपोल लगवाया गया, देश और विदेश में हल्ला मचाया गया। आज भी नेट पर सबकुछ छपा हुआ है।
बेनामी संपत्ति के आरोप पर पूछने पर लालू ने सफाई देते हुए कहा, “मीसा पर लगे आरोपों का जवाब वे खुद देंगी। हमने कुछ गलत नहीं किया। ईसी को एक-एक पाई का हिसाब दिया। मैं, मेरी पत्नी और दोनों बच्चे हर साल रिटर्न भरते हैं। हमें बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है। कहां है 22 छापों की जानकारी।”