इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में 2 साल का निलंबन झेल रही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टूर्नामेंट में वापसी होगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने दावा किया है कि अभी भी उनके लिए महेंद्र सिंह धोनी टीम के सबसे अहम कड़ी रहेंगे। चेन्नई टीम शुक्रवार से अपनी टीम का प्रचार-प्रसार शुरू करेगी। प्रचार में टीम के उतार-चढ़ाव के बारे में दिखाया जाएगा।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसके बाद दोनों टीमें आईपीए-9 और आईपीएल-10 का हिस्सा नहीं बन सकी थीं।
चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के डायरेक्टर के जॉर्ज जॉन ने कहा, ”अग बीसीसीआई खिलाड़ियों को रिटेन (सुरक्षित रखने की) करने की अनुमति देती है तो हम धोनी को किसी भी हाल में रिटेन करना चाहेंगे।”
जॉर्ज ने कहा, ”हालांकि पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजायंट के साथ करार के बाद हमने अब तक धोनी से बातचीत नहीं की है लेकिन हम भविष्य में उनसे जल्द संपर्क करेंगे। हम उसी सपोर्ट स्टाफ को भी टीम में लाने की सोच रहे हैं।”
जॉर्ज ने आगे कहा, ”ये हमारे लिए एक नई शुरुआत होगी। हम पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते। क्रिकेट हमारा जुनून है। शुक्रवार से हम सोशल मीडिया में प्रचार शुरू करने जा रहे हैं। हम टीम के सुनहरे पलों को फिर से दिखाएंगे और उसके बाद प्रशंसकों से हम टीम के खिलाड़ियों के साथ सेल्फी भेजने को कहेंगे।”