श्रेष्ठा

यूपी के बुलंदशहर में बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने वाली महिला पुलिस अफसर श्रेष्ठा ठाकुर ने एक शेर पोस्ट करते हुए अपने तबादले पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि उनको उनके अच्छे कार्यों का इनाम मिला है।

श्रेष्ठा ने फेसबुक पर लिखा है, ‘जहां भी जाएगा, रौशनी लुटाएगा। किसी चिराग का अपना मकां नहीं होता…दोस्तों, मेरा तबादला नेपाल बॉर्डर के पास बहराइच हो गया है। चिंता की बात नहीं, मैं बहुत खुश हूं। मैं इसे अपने अच्‍छे काम का इनाम मानती हूं। आप सभी बहराइच में आमंत्रित हैं।’  

बुलंदशहर से बीजेपी अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज का कहना है कि श्रेष्ठा ठाकुर पर सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज कराया गया है।  इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

बता दें कि कुछ दिनों पहले जिले के स्याना कस्बे में बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य के पति प्रमोद लोधी का ट्रैफिक रूल तोड़ने पर चालान किया था। चालान काटे जाने से नाराज प्रमोद पुलिस से उलझ गया। इसके बाद पुलिस ने बाइक सीज कर प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया। इसी बात को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रेष्ठा ठाकुर के साथ बदसलूकी की थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।