बीजेपी तमिलनाडु की राजनीति में जड़े जमाने की कोशिश कर रही है। क्या बीजेपी AIADMK ओ पन्नीरसेल्वम (OPS) धड़ा गठबंधन करने जा रहा है? पीएम मोदी से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम से दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद ऐसी अटकलें और तेज गई है। पन्नीरसेल्वम के दफ्तर ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद इस बारे में घोषणा की जाएगी।
किन्तु कुछ ही देर बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया और सफाई में कहा कि उनके ट्वीट का मतलब था कि चुनाव की घोषणा होने के बाद ही किसी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करने पर विचार किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पनीरसेल्वम ने राजधानी दिल्ली में मुलाकात की। पन्नीरसेल्वम ने मीडिया को बताया कि तमिलनाडु की राजनीति के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई चर्चा नहीं हुई है। पन्नीरसेल्वम ने कहा कि उन्होंने राज्य से जुडे मुद्दे उठाए जिनमें राज्य के लिए लंबित कोषों का मुद्दा भी शामिल है। पन्नीरसेल्वम ने कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।
पन्नीरसेल्वम ने 30 मिनट की इस मुलाकात में कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड की स्थापना राज्य को एनईईटी के दायरे से छूट आदि मुद्दे भी उठाए। पन्नीरसेल्वम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह गंभीर सूखे से प्रभावित किसानों के मुद्दों पर गौर करेंगे।
पन्नीरसेल्वम धड़े के एक वकील ने शुक्रवार को ही चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाकर अनुरोध किया कि वीएस शशिकला खेमे को AIADMK दफतर का उपयोग करने से रोका जाए।