Birthday

नई दिल्ली: ‘मन की बात’ कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जन की बात’ करेंगे। जन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र के कार्यक्रम और नीतियों के जरिए लोगों की राय लेंगे। मोदी सरकार के तीन साल पूरे करने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दी।

आप को बता दे इस कार्यक्रम की खास बात यह है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात बताने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जन की बात’ के जरिये लोगों से सरकार की योजनाओं पर फीडबैक लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन तीन साल पहले साल 2014 में प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण की थी। बीजेपी के 20 दिनों के कार्यक्रमों का हिस्सा होगी जन की बात जो आज से मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने पर शुरू होगा।

शुक्रवार को असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे पुल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम समर्पित करेंगे। देश के सबसे लंबे पुल से पूर्वोत्तर का सफर कई घंटे छोटा हो जाएगा। दूसरी तरफ चीन के बॉर्डर तक सेना की पहुंच में भी अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। ढोला-सदिया नाम का यह पुल असम के ब्रह्मपुत्र नदी पर बना है। ढोला-सदिया हिंदुस्तान का सबसे लंबा और सबसे ताकतवर पुल है।

भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार के 3 साल पूरा होने पर मेगा योजना बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को असम से इस प्रोग्राम की शुरूआत खुद करेगे। देश के 900 स्थानों पर सभी केंद्रीय मंत्री 13 भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री 6 उप-मुख्यमंत्री राज्यो के मंत्रियो सहित कुल 450 भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यक्रमो में भाग लेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने इन कार्यक्रमों को ‘मोदी फेस्ट’ नाम दिया है।

असम में रैली को भी संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे को इसलिए भी खास माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने यहां से ‘मिशन 2019’ को लेकर पूर्व में ऐसे पहले ही संकेत दिए है। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पहले भी कह चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण के राज्यों तक मजबूत आधार बनाना है और इस दिशा में पार्टी लगातार बढ़ रही है।