टॉयलेट

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। अक्षय ने अपनी और पीएम मोदी की फोटो को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की।

अक्षय कुमार फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पर मुझे मौका मिला कि मै उन्हें अपनी आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा के बारे में बात कर सकूँ। फिल्म का टाइटल सुनकर वो मुस्कुरा दिए और मेरा दिन बन गया।

अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ के जरिए शौचालय के महत्व पर रोशनी डालने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने छह मिनट का एक वीडियो जारी किया और ट्वीट किया, ‘टाइम है अपनी सोच और शौच दोनों बदलने का।

अक्षय कुमार देश की समस्याओं और भावनाओं से जुड़ी फिफिल्मे कर रहें हैं हल ही में उनकी ‘जॉली एलएलबी-2’ ने भी देश में कोर्ट केसों के अंबार पर फोकस के लिए करी थी।

अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है। यह फिल्म अब 11 अगस्त को रिलीज होगी। पहले यह 2 जून को रिलीज होने वाली थी। फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर हैं और फिल्म को श्रीनारायण सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं।