बॉलीवुड के सितारों को फैन्स अक्सर फॉलो करते हैं। अब चाहे उनका हेयर स्टाइल हो या ड्रेसिंग स्टाइल। पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के ज्यादतार एक्टर फिल्मों से लेकर इवेंट्स तक में दाढ़ी और मूछों के लुक में नजर आते रहे हैं। इस लुक को सबसे ज्यादा चर्चाओं में लाने वाले हैं रणवीर सिंह जो ‘रामलीला’ हो या फिर ‘बाजीराव मस्तानी’, हर फिल्म में अपने दाढ़ी और मूछों के अंदाज में नजर आए हैं। लेकिन अगर आप भी रणवीर के इस स्टड लुक के फैन हैं, तो आपको बता दें कि उन्होंने अपनी घनी दाढ़ी और ताव लगाती मूछों को कटवा दिया है। इतना ही नहीं, रणवीर ने अपने मूछों और दाढ़ी के कटने पर खासा दुख जाहिर करते हुए उसके फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर ने यह लुक फिल्म ‘पद्मावती’ में जवान अलाउद्दीन खिलजी के किरदार के लिए अपनाया है। रणबीर इस फिल्म के लिए काफी हिस्से की शूटिंग कर चुके हैं, जबकि अब उन्हें इस फिल्म के लिए खिलजी के जवान दिनों की शूटिंग करनी है।
रणवीर सिहं ने सबसे पहले अपनी कटी हुई दाढ़ी और मूछों की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘आई विल मिस यू’।
इतना ही नहीं, रणवीर ने अपने इस नए अवतार का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें रणवीर की दाढ़ी ट्रिम होती नजर आ रही है।
इसके बाद रणवीर ने अपना ‘बिफोर-आफ्टर’ फोटो भी पोस्ट किया है, जिसमें रणवीर पहले फोटो में अपनी मूछों के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं और दूसरे फोटो में ट्रिम मूछों और दाढ़ी के साथ दुखी नजर आ रहे हैं।