नई दिल्ली, भारत में अफ्रीकी लोगों पर जातीय हमले होना कोई नहीं है। इसी क्रम में वर्बल एब्यूज का एक नया मामले सामने आया है। दरअसल दिल्ली मेट्री में सफर कर रही दो अफ़्रीकी महिलाओं ने आरोप लगाया है कि सह यात्रियों ने उनको गालियां दीं।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अफ्रीकी महिला मेट्रो में उसको और उसकी साथी को गाली दिए जाने के विरोध में लोगों से खचाखच भरी मेट्रो में अपने कपड़े उतार रही है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ अजनबी उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं जबकि कुछ ‘बाहर निकालो ‘ ‘बाहर निकालो ‘ चिल्ला रहे हैं।