आईसीसी महिला वर्ल्ड कप मैच में भारतीय महिला टीम का जीत का सिलसिला टूट गया। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के हाथों 115 रनों से हार गई। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की यह पहली हार है। टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और साउथ अफ्रीका की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
ली ने 65 गेंदों में 10 चौके और सात छक्कों से 92 रनों तक तूफानी पारी खेली। मिग्नोन डु प्रीज (22) और मारिजाने कैप (29) क्रमश: 160 और 162 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। यहां अफ्रीकी टीम थोड़ी संकट में आ गई थी। सुने लुस (16), चोले ट्रायोन (24) ने छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम को चुनौती पूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
ग्रेस रोड मैदान पर शनिवार को हुए मैच में दक्षिण अफ्रीका से मिले 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 46 ओवरों में मात्र 158 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत के लिए दीप्ति शर्मा (60) और झूलन गोस्वामी (48) ही टिक पाईं। इन दोनों के अलावा सिर्फ पूनम राउत (22) और एकता बिष्ट (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए निकर्क ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए, जबकि खाका को दो विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम पांच मैचों में तीसरी जीत हासिल कर चौथे पायदान पर है। हालांकि भारतीय टीम इस हार के बावजूद पांच मैचों में चार जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
प्लेइंग इलेवन
भारत- स्मृति मंधाना, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा,मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णमूर्ति,शिखा पांडे,झूलन गोस्वामी , सुषमा वर्मा,एकता बिष्ट और पूनम यादव.
साउथ अफ्रीका – लौरा वोलवार्ट, लीजेल लौरा वोलवॉर्टड, लिजिल ली,त्रिशा चेट्टी,मिजनन डू प्रीज,डेन वैन निकर्क, श्लो ट्रियॉन,सन लस,सैरीजैन कैप, शबनिम स्माइल,आयाबोंगा खाका और मोजलीन डेनियल्स