आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 2018 के फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है. बता दें कि दोनों टीम पहले ही इंग्लैंड में होने वाले 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं.
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 46.5 ओवर में 204 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और अफगानिस्तान को जीत के लिए 205 रनों का टारगेट मिला. वेस्टइंडीज के लिए रोवमैन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली.
इसके अलावा शिमरॉन हेतम्येर ने 38 रन बनाए. अफगानिस्तान की तरफ से युवा स्पिनर मुजीब जादरान ने 4 विकेट लिए जबकि दूसरे गेंदबाज गुलबदीन नायब ने 2 विकेट झटके.
Afghanistan lift the #CWCQ trophy! ? pic.twitter.com/Wgccqfbvp2
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 25, 2018
205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने 40.4 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 206 रन बना लिए और यह मैच 7 विकेट से जीतकर आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया.
They've done it! ??
Afghanistan complete one of the most improbable turnarounds, qualifying for the @cricketworldcup and lifting the #CWCQ trophy!#WIvAFG scorecard ➡ https://t.co/Cy2DXv5ibd pic.twitter.com/lGRSlzQhh5
— ICC (@ICC) March 25, 2018
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद शहजाद ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रहमत शाह ने 51 रन बनाए. बता दें कि पिछले मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 5 विकेट से मात देकर 2019 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी.
This is the #SpiritOfCricket. pic.twitter.com/ey8mTCDMK4
— ICC (@ICC) March 25, 2018
इससे पहले वेस्टइंडीज भी वर्ल्ड कप का टिकट ले चुका था. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम 30 सितंबर 2017 की समयसीमा तक आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष आठ से बाहर रहने के कारण वर्ल्ड कप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई करने से चूक गई थी, जिसके बाद दो बार की इस वर्ल्ड चैंपियन टीम को वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेलना पड़ा.