rashid

राशिद खान के पांच और मुजीब जदरान के तीन विकेट की बदौलत अफगानिस्तान ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में जिंबाब्वे को छह विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.

जिंबाब्वे की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 154 रन पर ऑल आउट हो गई. अफगानिस्तान ने इस मामूली लक्ष्य को 27.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

राशिद खान ने 24 रन देकर पांच विकेट लिए तो वहीं मुजीब ने 45 रन देकर तीन बल्लेबाजों को चलता किया. अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह (56) और नासिर जमाल (51) ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की.