टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे अपनी बातों से साथी खिलाड़ियों का मनोरंजन करते रहते हैं और साथ ही उनको सलाह भी दिया करते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा हुआ लेकिन धोनी ने जो भी सलाह साथी खिलाडियों को दी स्टंप में लगे माइक में रिकॉर्ड हो गयी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में धोनी की बात विकेट में लगी में माइक में कैद हो गई। मैच के दौरान स्पिन गेंदबाज आर अश्विन अंपायर से अपिल करने के चक्कर में एक रन आउट का मौका खो दिया तभी विकेट के पीछे खड़े धोनी ने अश्विन से कहा, “बॉल देखो अश्विन, ध्यान कहां है?
इसके बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को धोनी ने कहा, “रोवमैन पावेल आगे नहीं बढ़ेगा, अंदर से ही मारेगा।”
यहां तक की महेंद्र सिंह धोनी भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी सलाह देते हुए नजर आते रहते हैं। कप्तान कोहली जब भी DRS लेना होता है तो वे सबसे पहले धोनी से पूछते हैं। फिर धोनी विराट को सलाह देते हैं।
मैच दौरान धोनी की कप्तान कोहली को सलाह देते हुए ऐसी ही एक बात माइक में कैद हो गई धोनी ने कोहली से कहा, “ गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही है। रिव्यू खराब हो जाएगा और कुछ नहीं।”
बता दें कि भारतीय टीम इस समय विंडीज दौरे पर है और विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। 5 वनडे मैचों की सीरीज में 4 मैच हो चुकें हैं और टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से बढ़त बना रखी है।