मुंबई: एक्ट्रैस रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी होने के बाद कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया था। अब 4 साल बाद फिल्म ‘हिचकी’ से वापसी कर रही हैं। ये फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रानी ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर की।अपनी बेटी के बारे में रानी ने इंटरव्यू में बताया कि वह जैसे ही घर पहुंचती है आदित्य और आदिरा दोनों ही उन्हें सबसे पहले अपना मेकअप उतारने को कहते हैं। दोनों ही मुझे मेकअप में देखना पसंद नहीं करते हैं। रानी ने बताया कि एक दिन जब वे फिल्म ‘हिचकी’ का प्रमोशन करके घर पहुंची तो आदिरा ने उनसे पूछा ‘मम्मा आप शूटिंग पर गई थी’, तो मैंने कहा हां। फिर उसने मुझसे कहा, ‘मेकअप निकाल दिया। आदिरा बड़ी हो रही है और चीजों को समझने लगी है। वो मुझे बिना मेकअप में देखकर बेहद खुश होती है’।
रानी ने बताया कि दोपहर के वक्त मैं अपने काम के लिए निकलती हूं। दोपहर इसलिए क्योंकि ये आदिरा के सोने का समय होता है। इतना ही नहीं मैं सुबह-सुबह भी शूटिंग के लिए समय निकालती हूं, इस वक्त भी आदिरा सोती रहती है। ऐसे में आदिरा मुझे मिस नहीं करती।